रतलाम में रक्षाबंधन पर चोरों का तांडव: तीन सूने घरों में सेंध, जेवर-नकदी पर हाथ साफ

रक्षाबंधन के मौके पर रतलाम शहर में चोरों ने तीन सूने घरों को निशाना बनाया। डीडी नगर और स्टेशन रोड थाना क्षेत्रों में हुई वारदातों में चोर ताले तोड़कर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। साईं रेसिडेंसी में रहने वाले शिक्षक राजेश माहेश्वरी के घर से सोने की अंगूठी, चेन, बिछुड़ी, पायजेब और 35-40 हजार रुपये नकद चोरी हुए। वहीं, रुद्राक्ष कॉलोनी निवासी फाइनेंस कर्मचारी सुनील परमार के घर से चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये, और ओंकार रेसिडेंसी में रेलकर्मी रमेश सोलंकी के घर से जेवर व नकदी चुराई गई। सभी मकान मालिक उस समय रक्षाबंधन पर रिश्तेदारों के घर गए थे। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रतलाम में रक्षाबंधन पर चोरों का तांडव: तीन सूने घरों में सेंध, जेवर-नकदी पर हाथ साफ
ratlam-rakshabandhan-chori-three-houses-jewellery-cash-stolen

Crime Desk Ratlam@newsmpg। रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहार के मौके पर रतलाम शहर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच शहर के दो थाना क्षेत्रों में तीन घरों में सेंधमारी हुई। तीनों वारदातों में पैटर्न एक जैसा रहा – परिवार के सदस्य रिश्तेदारों के घर गए थे, मकान सूना था और चोरों ने ताले तोड़कर अंदर घुसकर जेवर-नकदी साफ कर दी। घटनाओं के बाद मोहल्लों में डर का माहौल है और लोग पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

मामला-1: शिक्षक के घर पर ताले टूटे, अलमारी खाली

डीडी नगर थाना क्षेत्र के साईं रेसिडेंसी में रहने वाले शिक्षक राजेश माहेश्वरी मूंदड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं। शुक्रवार शाम वे परिवार के साथ रिंगनोद गांव रक्षाबंधन मनाने गए थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे घर लौटने पर देखा कि मुख्य गेट के दोनों ताले टूटे हुए हैं।

अंदर घुसते ही सामने बिखरा सामान और खुली अलमारी का नजारा था। चोर सोने की अंगूठी, चेन, बिछुड़ी, पायजेब और 35-40 हजार रुपये नकद ले गए। राजेश माहेश्वरी के मुताबिक, अलमारी का हर कोना खंगालकर चोरों ने कीमती सामान उठा लिया। सूचना पर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाया गया।

मामला-2: रुद्राक्ष कॉलोनी में फाइनेंस कर्मचारी के घर चोरी

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की रुद्राक्ष कॉलोनी में रहने वाले फाइनेंस कंपनी कर्मचारी सुनील परमार रक्षाबंधन पर मामा के घर गए थे। पत्नी मायके गई हुई थीं, जिससे घर पूरी तरह खाली था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चांदी की पायजेब, कंदोरा, बिछिया, करीब 3.25 ग्राम की सोने की अंगूठी और 10 हजार रुपये नकद लेकर भाग निकले।

Read More जावरा के बेटे ने आराध्य सेठिया ने रचा इतिहास, कैम्ब्रिज से लॉ में पीएचडी कर बने इंटरनेशनल बैरिस्टर https://newsmpg.com/cambridge-phd-javra-aradhya-sethia-barrister-achievement

मामला-3: रेलकर्मी के सूने घर में सेंध

ओंकार रेसिडेंसी में रहने वाले रेलकर्मी रमेश सोलंकी उस समय ड्यूटी पर थे, जबकि उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़ा और नकदी के साथ-साथ जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सही रकम और सामान का आकलन पुलिस कर रही है।

लोगों में आक्रोश, पुलिस पर सवाल

एक ही रात में तीन वारदातें होने से लोगों में पुलिस गश्त और निगरानी को लेकर नाराजगी है। मोहल्लेवासी बताते हैं कि त्योहार के दिनों में चोर अक्सर सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से इलाके में गश्त नाममात्र की रहती है।

पुलिस ने बनाई अलग-अलग टीमें

तीनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान के लिए मोहल्लों में पूछताछ और रूट मैप तैयार किया जा रहा है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन टीमें लगातार काम कर रही हैं।

Read More - Satya Pal Malik: A Governor who fought for his principles https://newsmpg.com/satya-pal-malik-a-governor-who-fought-for-his-principles