कुंडाल से सीएम ने किसान और पशु पालकों के लिए की बड़ी घोषणा, बदलेगी खेती, लेकिन ग्रामीण विधायक की जिद के आगे हजारों लोग हो गए परेशान

सीएम मोहन यादव ने रतलाम के कुंडाल ग्राम में सभा लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने किसानों, पशु पालकों के लिए बड़ी घोषणा भी की। हालांकि सभा स्थल के बाहर स्थानीय लचरता के कारण भारी अव्यवस्थाएं भी नजर आईं।

कुंडाल से सीएम ने किसान और पशु पालकों के लिए की बड़ी घोषणा, बदलेगी खेती, लेकिन ग्रामीण विधायक की जिद के आगे हजारों लोग हो गए परेशान
Dr Mohan Yadav in Ratlam

रतलाम@newmpg।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कुण्डाल में विकास कार्यो का लोकार्पण और शुभारंभ किया। यहां आयोजित सभा में सीएम ने किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की तो राहुल गांधी पर भी निशाना सााधा
  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आमसभा ने लोगों के बीच नई उम्मीदें जगा दी हैं। मंच से निकले उनके कुछ ऐलान ऐसे थे, जो प्रदेश के किसानों और गौपालकों की जिदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों को अब बिजली बिल की टेंशन नहीं रहेगी। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कई बड़ी बाते कही। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद अनिता चौहान, जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय , ग्रामीण विधायक मथुरालाल आदि मौजूद रहे। 

पशुपालकों को मिलेगा लाभ

केवल खेती ही नहीं, बल्कि पशुपालन के लिए भी सीएम ने बड़ा कदम उठाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि गाय के दूध के दाम बढ़ाए जाएंगे। मध्यप्रदेश फिलहाल दूध उत्पादन में देश में तीसरे नंबर पर है, लेकिन अब इसे पहले स्थान तक ले जाने की योजना पर काम हो रहा है। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने बिलपांक और कोटेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष योजनाएँ बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विरूपाक्ष और कोटेश्वर धाम को न सिर्फ धार्मिक बल्कि पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। 

ग्रामीण विधायक की जिद से हजारो हुए परेशान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में सभा होनी थी। सूत्रों के अनुसार ग्रामीण विधायक ने जिद करके सभा स्थल कुंडाल रखवाया जबकि पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि फोरलेन से अंदर जाने के लिए एक ही रास्ता है जिससे ट्रैफिक प्रबंधन में समस्या होगी। इसके बावजूद जिद में हुई सभा में हजारों आम जन हर स्तर पर परेशान नजर आए। भीड़ दिखाने के लिए ग्राम पंचायतों सचिवों को जिम्मेदारी दी गई ही थी, साथ में आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं, हितग्राहियों को भी बुलाया गया। इन्हें कई किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ा। 

फोरलेन पर थमी रफ्तार

-कुंडाल कोटेश्वर में गांव में हुई सभा में जिले के इतिहास में अव्यवस्थाओ का सर्वाधिक बुरा हाल देखने को मिला। 
-सभा जहाँ विकास के वादों के लिए चर्चा में रही, वहीं दूसरी ओर अव्यवस्थाओं के कारण आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। 

-नयागांव लेबड़ फोरलेन पर राजस्थान, गुजरात, नीमच और मंदसौर जाने वाले वाहन करीब दो घंटे तक जाम में फँसे रहे।
-खासकर जन्माष्टमी के अगले दिन बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ सुबह घर लौटने निकली थी, लेकिन बसें, वाहन जाम होने से सभी बीच में फंस गए। 
-सीएम काफिले के आने से पहले ही सभा स्थल की ओर आने वाले वाहनों की करीब 2 किमी लंबी कतार लग गई।
- इसके रामदेवरा जा रहे साइकिल सवार, ट्रक और बसों में सफर कर रहे परिवार भी धूप में फँसे रहे। 
-सभा समाप्त होने पर भी पुलिस को जाम खुलवाने में लगभग आधा घंटा कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सीएम के लिए आए लोग भी फंसे, बुजुर्गों की मुश्किल:

डेढ़ घंटे पहले से हालात ऐसे हो गए कि कई बुजुर्गों और ग्रामीणों को 4 किमी दूर से पैदल चलकर सभा स्थल तक पहुँचना पड़ा। महिलाएं, दिव्यांग भी इसी तरह परेशान होकर पंहुचे। सभा प्रारंभ होने के लगभग डेढ घंटे पहले से यह आलम हो गया कि ­ााबुआ, ताल, आलोट की ओर से आए वाहन कई किलोमीटर पहले ही रुक गए। अंत में आए लोग पैदल सभा प्रारंभ होने तक पंहुच भी नहीं पाए। 

आपात स्थिति की तैयारी भी अधूरी:

सभा स्थल पर भीड़ के बावजूद ऐसी ट्रैफिक और पार्किग व्यवस्था रही कि अचानक हादसा होने पर प्रबंधन भी नहीं दिखा। गनीमत रही कि हादसा हुआ नहीं लेकिन होने को लेकर कोई भी तैयारी नहीं रही। हालांकि मुख्य फोरलेन पर लगे जाम में जरूर एक एम्बुले्ंस काफी देर फंसी रही। फोरलेन पर यातायात खुलने पर वह इंदौर की ओर रवाना हो सकी। 

वंशवाद की भी आई सुगबुगाहट

सभा में एक ओर बात पर पुराने भाजपाईयों से लेकर नए कार्यकर्ताओं तक ने मेहसूस की। सभा में ग्रामीण विधायक के बेटे धन्नालाल डामोर मंच पर पुराने नेताओं से अधिक सक्रिय नजर आए। विधायक ने अपने बेटे के हाथों से मुख्यमंत्री का स्वागत करवाया। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक अपने बेटे को लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
सभा स्थल से आंखों देखी - 

सीएम का स्वागत करने के लिए जिले भर से भाजपा के पुराने और सक्रीय नेता भी पहुंचे। 
- सभा मंच पर रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल ने भी सीएम का स्वागत किया। 

-अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें आदिवासी संस्कृति के अनुसार तीर कमान भेंट करके स्वागत किया। 

- सभा स्थल पर कई जगह आलम यह था कि कीचड़ के कारण लोगों के लिए पैदल भी चलना दूभर रहा।