सीएम बोले-सरकार हर कदम किसानों के साथ -करिया में किसान चौपाल लगाई, खेत में जाकर देखा हाल 

"रतलाम सैलाना-करिया में सीएम मोहन यादव ने खेतों में जाकर फसलें देखीं, किसान चौपाल लगाई और कहा- जहां फसलें खराब हुईं, वहां सरकार साथ खड़ी है।"

Sep 12, 2025 - 17:50
Sep 12, 2025 - 17:55
 0
सीएम बोले-सरकार हर कदम किसानों के साथ -करिया में किसान चौपाल लगाई, खेत में जाकर देखा हाल 
ratlam-cm-mohan-yadav-sailana-kariya-fasal-nuksan-kisan-chaupal


रतलाम@newsmpg। लगातार बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सैलाना और पिपलौदा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करिया और आसपास के खेत में जाकर खुद फसलें देखीं। इसके साथ सीएम ने चौपाल में कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। जहां भी फसलें खराब हुई हैं, वहां मुआवजा और राहत देने में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।

इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आसपास के क्षेत्रों में फसलों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण भी किया। पेटलावद से रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में पंहुचते ही सीएम खेत में पंहुचे और फसल की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी जिले की स्थिति पूछी। सीएम के आगमन पर ग्राम करिया में किसान चौपाल का आयोजन भी हुआ। यहां सीएम डॉ. यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग निराश मत हों। जितना भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। कलेक्टर और राजस्व अमले के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है। जहां भी फसलें चौपट हुई हैं, वहां सरकार किसान भाइयों के साथ है।

चिंता करना आपकी जिम्मेदारी

सीएम ने रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को मंच से ही निर्देश दिए कि अब किसानों की खराब फसलों की चिंता करना आपकी जिम्मेदारी है। उनकी परेशानी का तत्काल समाधान किया जाए और किसी किसान को दौड़ना न पड़े। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक संगीता चारेल, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि मौजूद थे।

एसआई निनामा के परिजनों को बंधाया ढांढस

चौपाल के बाद सीएम सैलाना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कार हादसे में दिवंगत पुलिस सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा के घर पंहुचे। सीएम ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में आपके साथ है। परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। निनामा हाल ही में उज्जैन में शिप्रा नदी में ड्यूटी के दौरान अपहरण मामले की जांच करते समय हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।

प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद शाम को जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली गई और राहत कार्यों की समीक्षा की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow