बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ, हिंदुओं के समर्थन में सड़क पर उतरा रतलाम - हजारों की संख्या में उमड़ जताया आक्रोश
्नरतलाम में निकली महारैली, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ आत्याचार पर फूटा ुगुस्सा
रतलाम @newsmpg। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदु समाज पर किए जा रहे अत्याचार और क्रूरता के खिलाफ रतलाम में सर्व समाजका आक्रोश फूट पड़ा। शहर में मंगलवार दोपहर को कालिका माता मंदिर के बाहर सर्व समाज के संत, मंत्री, जनप्रतिनिधियों, समाज के गणमान्य और आम लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। रैली इतनी बड़ी थी कि एक सिरा गीता मंदिर पर दूसरा कलेक्ट्रेट पर पंहुच गया। इन्होंने बांग्लादेश में हो रही अराजकता के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सर्व हिंदु समाज के बैनर तले मंगलवार दोपहर को हजारों लोग कालिका माता मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और नाराजगी दिखाई। नारे लगाते महारैली में युवा, महिलाएं, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक भी जनआक्रोश महारैली में शामिल हुए। हाथों में तख्तियां और केसरिया ध्वज थामे लोग कालिका माता परिसर से कान्वेंट स्कूल तिराहे से गीता मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे। कलेक्ट्रेट पंहुचकर भीड़ ने वहां भी विरोध जाहिर किया और नारेबाजी के बीच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
For More Videos Please Visit Our Channel _- https://www.youtube.com/@newsmpg24 Like & Subscribe
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रमुख अधिकारी भी तैनात रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिए ज्ञापन में बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों को निशाना बनाकर वहां हमला करने, तोड़ने, घर में घुसकर हिंदुओं की हत्या, मारपीट, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अभद्रता जैसी घटनाओं पर जमकर रोष जताया। साथ ही सर्व हिंदु समाज ने प्रधानमंत्री से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं ताकि पड़ोसी मुल्क में शोषित, पीड़ित हिंदु समाज को जीवन जीने का अधिकार मिल सके।
Read More - विधायक हमें नहीं पहचानते , सैलाना का कार्यकर्ता बोला घर की मक्की बेच कर जिताया ! क्या है मामला https://newsmpg.com/MLA-doesnt-recognize-us,-Sailanas-worker-says-he-won-by-selling-his-houses-corn
संत और गणमान्य लोग भी रहे मौजूद
इसके पहले रतलाम में श्रंगेरीमठ के मठाधीश आत्मानंद सरस्वतीजी, अंखड ज्ञान आश्रम के देवस्वरूप महाराज, श्री स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ वृंदावन के स्वामी नारायणगिरीजी, दत्त अखाड़ा उज्जैन के नीलभारती, पं. संजयशिव शंकर दवे, प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप, हिन्दू जनचेतना मंच के राजेश कटारिया, सिक्ख समाज के सचिव कवंलजीत सिंह आदि ने इसके पहले महारैली का आव्हान किया था।
मंदिरों में भजन, प्रार्थनाएं भी हुईं
इस दौरान मंगलवार को आव्हान के तहत ही लगभग सभी प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारा में भी प्रार्थना और पूजन किए गए। हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों में भजन कीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन करके ईश्वर से भी पापियों को दंड देने और जिम्मेदारों को दायित्व बोध करवाने की प्रार्थना की गई। साथ ही विनती की गई कि निर्दोष हिंदुओं पर दया करके स्थिति को जल्द शांतिप्रिय और न्यायपूर्ण बनाएं।
सर्वधर्म की दिखी झलक
रैली में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए । उन्होने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग के हिन्दू, बौद्व, एवं ईसाई धर्मावलंबियों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार का विरोध किया।
Read More _-बजट में आर्थिक वृद्धि, रोजगार के बीच संतुलन, सभी राज्यों को आवंटन : निर्मला सीतारमण
What's Your Reaction?