फिर जुड़े मिले आतंकी कनेक्शन से रतलाम के तार - आईएसआईएस का झंडा और अन्य संदिग्ध वस्तु भी हुई जप्त
New links to Ratlam's terrorist connection have again come to light. The National Investigation Agency (NIA) has again arrested a person from Ratlam district. ISIS flag, mobile, SIM and slip of paper were also seized from it.
- एनआईए ने आलोट को एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रतलाम। आतंकी कनेक्शन से रतलाम के नए तार फिर से जुड़े हुए सामने आए हैं।
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने फिर से रतलाम जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से आईएसआईएस का झंडा, मोबाइल, सिम, कागज की पर्ची भी जप्त हुई है।
पुलिस के अनुसार एनआईए रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। फहजान ने पूछताछ में रतलाम जिले के राहुल पिता बाबूलाल सैन के बारे में बताया। सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया। एसपी राहुल कुमार लोढा और एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एटीएस, और आलोट थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही की गई। इसके तहत टीम ने गुरुवार सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
ट्रांसिट रिमांड पर एनआईए को सौंपा गया संदिग्ध
पकड़े गए राहुल सैन के पास से कुछ सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), कागज की पर्ची, चाकू आदि मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक एनआईए अभिषेक, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि जोरावर सिंह एएसआई अशोक चौहान, आर अंकित काला, आर. महेंद्र सिंह, आर शुभम भाटी, म.आर. अनिता जाटव, उनि शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर की भूमिका रही।
What's Your Reaction?