नदी पार करते गई जान, नांदलेटा की समस्या पर विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज
हाल ही में नदी पार करते समय एक महिला की मौत के बाद इस गंभीर समस्या को जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने मध्यप्रदेश विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। डॉ. पांडेय ने सरकार से शीघ्र पुलिया निर्माण की मांग करते हुए याचिका भी प्रस्तुत की।

भोपाल/जावरा@newsmpg। पिपलौदा विकासखंड के ग्राम नांदलेटा में मलेनी नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण की माँग अब मध्यप्रदेश विधानसभा तक पहुँच गई है। जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने गुरुवार को शून्यकाल के दौरान इस ज्वलंत मुद्दे को उठाया। नदी पर पुलिया नहीं होने से उत्पन्न हो रही जानलेवा परिस्थितियों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस संबंध में याचिका भी प्रस्तुत की है।
डॉ. पांडेय ने बताया कि ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती सहित अन्य ग्रामीण आबादी को रोजमर्रा के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है। चाहे बच्चों को स्कूल जाना हो, मरीजों को अस्पताल पहुँचना हो या फिर बाजार व सरकारी कार्यालयों तक पहुँचना—हर रास्ता इस नदी से होकर गुजरता है।
मौसम बनाता है संकट विकराल
डॉ पाण्डेय ने सदन में कहा कि विशेषकर वर्षा ऋतु के दौरान यह नदी उफान पर रहती है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट जाता है। नदी पार करना तब और भी खतरनाक हो जाता है, जब तेज बहाव में संतुलन बनाना मुश्किल होता है।
हालिया हादसा बना चेतावनी
कुछ ही दिन पूर्व एक हृदयविदारक हादसे में एक महिला नदी पार करते समय बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर देने वाली रही, और लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पुलिया निर्माण नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Read More - जिले के दो विधायक एक तरफ https://newsmpg.com/On-one-hand,-two-MLAs-of-the-district-are-raising-the-issue-of-building-less-Anganwadis-in-the-assembly,-while-on-the-other-hand,-the-Anganwadi-worker-herself-has-taken-personal-possession-of-the-building
कालोनाइजरों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
जावरा व पिपलौदा नगर में अनाधिकृत कालोनियों एवं विकास अनुमति प्राप्त कालोनियों में की गई अनियमितताओं पर कालोनाइजरों के विरुद्ध कार्यवाही विभागीय स्तर पर की जा रही है। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर जवाब में कही।
जवाब में श्री विजयवर्गीय ने बताया कि जावरा व पिपलौदा नगर में वैध की गई कालोनियों में विकास कार्यो को कराये जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। बंधक रखे गए भूखण्डों को कालोनाइजरों द्वारा बेचे जाने की शिकायतों की जांच के बाद कार्यो को पूर्ण करने की कार्ययोजना बनाये जाने के लिए कलेक्टर रतलाम को निर्देश दिए गए है।
जावरा-सीतामऊ मार्ग ब्रिज
विधायक डॉ पांडेय के अन्य प्रश्न के जवाब में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जावरा-सीतामऊ मार्ग पर निमार्णाधीन ब्रिज निर्माण कार्यो को मार्च माह तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। बरगढ़ फंटा से भैसाना फंटा बायपास सड़क मार्ग में 27 पुलियाओं का कार्य पूर्ण हो गया तथा 7 किमी का कार्य पूर्ण हो गया है।शेष कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा।
What's Your Reaction?






