बिकने वाली है जिला पंचायत , बोलो खरीदोगे ! - कर्मचारियों को वेतन भत्ते के लाले, भवन बेचने की चल रही तैयारी 

रतलाम। जिला पंचायत को अब बेचा जाएगा। इससे जो राशि मिलेगी ,उससे कर्मचारियों की तन्ख्वाह बांटी जाएगी, और सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के देयको का भुगतान किया जाएगा। 

Feb 14, 2025 - 15:59
Feb 14, 2025 - 16:01
 0
बिकने वाली है जिला पंचायत , बोलो खरीदोगे ! - कर्मचारियों को वेतन भत्ते के लाले, भवन बेचने की चल रही तैयारी 


रतलाम। जिला पंचायत को अब बेचा जाएगा। इससे जो राशि मिलेगी ,उससे कर्मचारियों की तन्ख्वाह बांटी जाएगी, और सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के देयको का भुगतान किया जाएगा। 
जी , हां ये सही है। त्रिस्तरीय पंचायतीराज की सबसे बड़ी पंचायत में अब यही हाल हो गए है। कर्मचारियों को देने के लिए रूपए नही है। शासन कई बार कह चुका है अब जिला पंचायतो को खुद आय के साधन तलाशने पड़ेगें।  सरकार के निर्देशो के बाद कुछ सालों से आय के स्त्रोत तलाशने के लिए अलग-अलग तरीके के जतन किए जा रहे है। जिला पंचायत के सुत्रों के अनुसार इसमें से एक सुझाव यह भी है कि वर्तमान जिला पंचायत भवन को बेच कर नई जगह तलाश कर उसे वहां स्थानांतरित किया जाए। इसके बाद बची हुई राशि से कर्मचारियों एवं अधिकारियों के देयको का भुगतान किया जाए। सुत्रो के अनुसार 18 दिसम्बर 2024 को हुई जिला पंचायत की बैठक में वर्तमान भवन को बेचने एवं वेकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रस्ताव को रखने की पूरी तैयारी की गई थी। बैठक में ये प्रस्ताव आता इसके पहले ही बैठक में सीईओ के समय पर नही पहुंचने के कारण सदस्यों ने इसका बहिष्कार कर दिया। इसके बाद से फिलहाल मामला ठंडे बस्ते में है ,लेकिन आगामी दिनों में इस प्रस्ताव को फिर से लाने की तैयारी की जा रही है। 

क्यों पड़ रही जरूरत 
जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित रूप से भुगतान हो सके , इसके अलावा सेवानिवृति के बाद के विभिन्न देयको के भुगतान के लिए जिला पचांयत के पास फंड की कमी है। ऐसे में जिला पंचायत खुद के आय के स्त्रोत तलाश रही है। शासन से मिलने वाले अनुदान राशि में कटौती के बाद जिला पंचायत की हालत खस्ता है। ऐसे में राशि की व्यवस्था करने का जतन किए जा रहे है।

ये है प्रस्ताव 
जिला पंचायत के वर्तमान भवन को बेच कर इसे पुराने कलेक्ट्रेट भवन में वैकल्पिक रूप से शिफ्ट करना। मौके की व्यवसायिक जगह होने के कारण भवन के महंगे भाव में बिकने के आसार है। नया भवन कलेक्ट्रेट के समीप भूमि आंवटन करवाने के बाद उस राशि से ही बनाने की योजना है। बची हुई राशि एवं उसके ब्याज से कर्मचारियों के वेतन भत्ते एवं सेवानिवृति के बाद के देयको के भुगतान कर सकते है। 

पहले भी बनी थी योजना
जिला पंचायत के वर्तमान भवन को दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रस्ताव पूर्व में बंजली के समीप करने की योजना तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ एवं वर्तमान में नीमच जिला पंचायत सीईओ के कार्यकाल अमन वैष्णव ने भी बनाई थी। इसके लिए उन्होने तत्कालीन पंचायतराज संचालनालय के संचालक डॉ केदारसिंह से पत्र व्यवहार भी किया था। तब वर्तमान जिला पंचायत के आगे दुकाने निकालने सहित एवं भवन को किराए से देने का प्रस्ताव था। श्री वैष्णव के स्थानांतरण के बाद मामला ठंडा पड़ गया था। इसके बाद अब फिर से नया प्रस्ताव लाया गया है। 

 
बैठक में बनाई जाएगी सहमति 
जिला पंचायत के वर्तमान भवन को बेचकर आय अर्जित कर अधिकारी/कर्मचारियों के हित मेंं इस्तेमाल करने का प्रस्ताव फिलहाल प्रारंभिक चरण में ही है। जिला पंचायत अध्यक्ष की सहमति से इसे एजेंडें में शामिल कर इस पर बैठक  सहमति बनाई जाएगी। 
-श्रंगार श्रीवास्तव 
सीईओ जिला पंचायत , रतलाम


योजना बनाई थी 
ये सही है , हमने पहले भवन को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई थी, बजंली के समीप सरकारी जमीन भी देखी थी। उस समय त्त्कालीन पंचायतराज संचालनालय के संचालक डॉ केदार सिंह से पत्राचार भी किया था। 
- अमन वैष्णव , पूर्व सीईओ जिला पंचायत रतलाम 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow