कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर के कदमों में गिर पड़े किसान नेता और कर दी बड़ी मांग, जानिए ,ऐसा क्या हो गया कि किसान को गिरना पड़ा कदमों में ...

रतलाम कलेक्ट्रेट में पंहुचे कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान एक किसान नेता इतने व्यथित हो गए कि अधिकारी के पैरों पर गिरकर समस्या हल करने की गुहार तक लगा डाली

कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर के कदमों में गिर पड़े किसान नेता और कर दी बड़ी मांग, जानिए ,ऐसा क्या हो गया कि किसान को गिरना पड़ा कदमों में ...
Farmer fell at the feet of the officer in Ratlam

रतलाम @newsmpg। भाजपा को किसानों के लिए किए गए वादों को याद दिलाने और किसानों की समस्याओ को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सयुंक्त कलेक्टर अनिल भाना को दिया। इस दौरान किसान नेता राजेश पुरोहत ने संयुक्त कलेक्टर के पैरो मे गिर कर किसानों की समस्याओ को हल करने का निवेदन किया। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसी और अन्य किसान नेताओ ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले गेंहू का समर्थन मुल्य 2700 रूपए करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था। उसके बाद सरकार आते ही सरकार वादे से मुखर गई और किसानो के गेंहू औने पौने दाम पर मंडियों में बिक रहे है। समर्थन मुल्य के लिए पोर्टल पर पंजीयन नही हो पा रहे है। किसान परेशान हो रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। आॅनलाईन सेन्टर पर सर्वर डाउन होने की वजह से गेहूँ के पंजीयन नहीं हो पा रहे है, प्रशासन स्तर पर उचित व्यवस्था करें। 

स्वामीनाथन समिति की सिफारिशे हों लागू 

ज्ञापन में कहा गया कि किसानों और कृषि के कल्याण के लिये स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू करें। भाजपा की सरकार द्वारा एक तरफ तो स्वामीनाथनजी को भारत रत्न दिया जा रहा है और दूसरी ओर उनकी किसानों के लिये लागू की जाने वाली कृषि कल्याण की नितियों को लागू नहीं कर दोहरी राजनीति की जा रही है। रतलाम जिले में जंगली जानवर घोड़ारोज, सुअर इत्यादि किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे है कृषि और किसानों को बचाने के लिये इन समस्याओं से निजात पाने के में लिये उचित कदम उठाए। कांग्रेस ने चतावनी दी है कि मांगे नहीं मानी गई तो 11 मार्च 2024 को कृषि उपज मण्डी धरना प्रदर्शन किया जावेगा। 

किसान नेता संयुक्त कलेक्टर के कदमों में गिरे

ज्ञापन देने के दौरान प्रसिद्ध किसान नेता और रक्तमित्र राजेश पुरोहित भावुक हो गए । उन्होने कहा किसान लगातार परेशान है। हम लोग किसानो की समस्याओ को हल करने जब आंदोलन करते है तो आप लोग किसान और उनके नेताओ पर मुकदमें लाद देते है। इसलिए अब आपके चरणो में नमन कर किसानो की समस्या हल करने का निवेदन कर रहे है। ऐसे में संयुक्त कलेक्टर भाना अचानक  असहज हो गए और उन्होने पुरोहित को उठाया।पुरोहित ने कहा कि किसानो का गेहूं का उत्पादन भी कम हो रहा है। सरकार तत्काल उसे 2700 रूपए में खरीदने की व्यवस्था करे। 
 इस दौरान मौजूद लोग जय -जवान ,जय किसान के नारे लगाने लगे। अभिषेक शर्मा, दशरथ भाभर आदि उपस्थित थे।