सैनिकों के कल्याणार्थ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया

जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया।

सैनिकों के कल्याणार्थ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया


रतलाम ।  जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया।

पूरे भारत में झण्डा दिवस भारतीय सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये निधि एकत्रित करने के लिये मनाया जाता है। बुधवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को झण्डे का प्रतीक चिन्ह लगाकर सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग निधि एकत्रित करने की शुरुआत की गई। 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन  इरफान अली खान ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना के त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा में सहयोगी बनने का गौरव महसूस कर सकते हैं।

नायब सूबेदार  आर.पी. सोनार ने जिले के अधिकारियों को झण्डा लगाकर अनुरोध किया कि इस अवसर पर ध्वज की बिक्री कर अधिक से अधिक राशि एकत्रित करें, जिसे देश की रक्षा में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की पत्नियों, आश्रितों एवं आर्थिक रुप से कमजोर पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु उपयोग में लाई जा सके।