रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप की तबियत खराब ,इंदौर किया रैफर,देखे वीडियो
रतलाम। शहर विधायक चेतन्य काश्यप की सोमवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक परीक्षण के बाद उन्हें एतिहातन इंदौर रैफर किया गया है।
रतलाम। {NEWSMPG} शहर विधायक चेतन्य काश्यप की सोमवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक परीक्षण के बाद उन्हें एतिहातन इंदौर रैफर किया गया है।
सूत्रों की माने तो विधायक काश्यप को माइनर अटैक आया है। बताया जा रहा है की सोमवार को शहर विधायक काश्यप ने विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।इनमे से करमदी में विशाल शिवलिंग के लोकार्पण का कार्यक्रम भी था । जानकारी के अनुसार विधायक काश्यप को शाम को अचानक बैचेनी हुई। जिसके बाद उन्हें तत्काल वेदव्यास कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में जांच उपरांत रिपोर्ट में हार्ट सम्बंधी समस्या बताई गई है। फिलहाल विधायक काश्यप का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। एहतियात बतौर उन्हें इंदौर रैफर किया गया है । सोशल मीडिया सहित शहर भर में काश्यप के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना की जा रही है ।
What's Your Reaction?