रेल्वे स्टेशन पर हुई नोटों की बारिश, रेलवे पुलिस ने समेटे रुपए
रतलाम रेल मंडल के नागदा स्टेशन पर नोटों की बारिश का वीडियो वायरल हुआ है।
रतलाम /उज्जैन। रतलाम रेल मंडल के नागदा रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी द्वारा नोटों की बारिश करने का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का है । 10, 50 और 100 रुपए की गड्डी भिखारी ने महज चंद पलों में उड़ा दी। प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्रियों के अनुसार बुजुर्ग भिखारी अर्धविक्षिप्त हालत में था। वो कुछ बड़बड़ाते हुए नोट उड़ा रहा था। बुजुर्ग ने अपने पास झोले में रखे ज़मीन जायदाद के दस्तावेज भी उड़ा दिए। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसी बात पर नाराज़ हो गए थे। मामले में जीआरपी पुलिस ने नोटों को समेटकर बुज़ुर्ग को ट्रेन से बुरहानपुर केलिये रवाना किया है। संभवतः बुज़ुर्ग बुरहानपुर का ही रहने वाला है।
Files
What's Your Reaction?