कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जावरा और दमदारी से तैयार -विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयासों से मिली सवा तीन करोड़ की सौगात -अस्पताल में बढेंगी सुविधाएं

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जावरा और दमदारी से तैयार -विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयासों से मिली सवा तीन करोड़ की सौगात -अस्पताल में बढेंगी सुविधाएं

Dec 14, 2021 - 19:46
 0
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जावरा और दमदारी से तैयार  -विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयासों से मिली सवा तीन करोड़ की सौगात -अस्पताल में बढेंगी सुविधाएं

भोपाल/रतलाम। जावरा अस्पताल में अत्याधुनिक नवजात शिशु वार्ड के साथ 20 बिस्तरीय बच्चों का चिकित्सालय का निर्माण होगा। शहरी चिकित्सा केंद्र का उन्नयन भी शीघ्र होगा। कोरोना महामारी की दोनों लहरों में सुनियोजित रूप से प्रबंधन और विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रयासों से जावरा को चिकित्सा सुविधाओं के लिए सवा तीन करोड़ रुपए से अधिक की सौगात मिली है।
कोरोना की पहली लहर के दौरान ही जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए योजना बना कर राज्य शासन को भेजी थी। अपनी विधायक निधि व स्थानीय प्रयास से नियंत्रण के सफल प्रयास किये। यह प्रयास कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी निरंतर जारी रहा। दूसरी लहर में जावरा चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने के लिए तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे व ब्लाक मेडिकल आॅफिसर डॉ दीपक पालड़िया के साथ मिलकर डॉ पांडेय ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई। इसे मुख्यमंत्री श्री चौहान व वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। सीएम ने जावरा विधानसभा क्षेत्र को बेहतर बनाने के संकल्प को साकार करने में स्वीकृती दी थी। 

तीसरी लहर की भी तैयारियां अभी से शुरु 
कार्ययोजना में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए बच्चों के वार्ड व आईसीयू वार्ड संसाधनयुक्त बनाया जाना था। प्रस्ताव को राज्य शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। बच्चों के लिए 12 बिस्तरीय हाईडेंट आईसीयू व एचडीयू वार्ड को डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट के रूप में उन्नयन होगा। लगभग 2 करोड़ रु की लागत आएगी। बच्चों को कोरोना आदि संक्रमण से उपचार होगा। साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्र भवन के जीर्णोद्धार व उन्नयन का प्रस्ताव को स्वीकृति देकर 25 लाख रु की लागत से कार्य जल्द प्रारम्भ होगा। 


नए अस्पताल की भी सौगात मिली 
विधायक डॉ पांडेय के प्रयासों से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों के नए चिकित्सालय की सौगात दी है। 20 बिस्तरीय नवजात बच्चों के इस चिकित्सालय की लागत लगभग एक करोड़ 68 लाख 50 हजार रु है। नवीन स्वीकृति पीआइसीयू यूनिट में अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध रहेंगे। इस यूनिट की स्वीकृति जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सौगात है। जिले में जावरा को बेहतर चिकित्सा सुविधा की सौगात मिलने से जावरा विधानसभा क्षेत्र के अलावा आलोट,ताल,बड़ावदा सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिल सकेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow