सैलाना सड़क पर बैठे हजारों आदिवासी, विधायक डोडियार को रिहा करने की मांग के साथ किया चक्काजाम
आदिवासी रतलाम- सैलाना मुख्य टू लेन पर बैठ गए और उन्होंने राजस्थान तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया..आम लोग हो रहे परेशान..सुबह हुई थी गिरफ्तारी...दोपहर से शाम तक आते रहे लोग
रतलाम @newsmpg। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के बाद पूरे दिन रतलाम शहर से लेकर सैलाना शहर तक हंगामा चलता रहा। शाम होते-होते हजारों की संख्या में आदिवासी रतलाम- सैलाना मुख्य टू लेन पर बैठ गए और उन्होंने राजस्थान तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। पुलिस की बैरीकेटिंग और भारी बल के बीच उमड़ते हुजूम के साथ रस्साकसी अब भी जारी है।
For More Videos & Updates Please subscribe and follow Our Channel on Youtube.comhttps://www.youtube.com/@newsmpg24
बुधवार को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियारी की गिरफ्तारी के विरोध में दोपहर से ही प्रदर्शन तेज होता गया। शाम करीब 5 बजे तक सैलाना रोड पर इतनी अधिक संख्या में आदिवासी बैठ गए कि पूरा रास्ता जाम हो गया। बंजली हवाई पट्टी से लेकर धामनोद बायपास तक फैली भीड़ और पुलिस की बेरीकेटिंग के बीच आम लोग परेशान हो गए हैं। दूसरी ओर बाप पार्टी से राजस्थान के विधायक भी डोडियार के समर्थन में सैलाना पंहुच गए हैं और धरने में शामिल बताए जा रहे हैं। इस बीच उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के साथ ही रिजर्व फोर्स, रेपिड एक्शन फोर्स और आसपास से बल भी बुला लिया गया है।
आम लोग हो रहे परेशान
इस पूरी खींचतान और चल रहे हंगामे के बीच रतलाम के मेडिकल कॉलेज आने जाने से लेकर जरूरी काम, नौकरी पर जाने वाले सैकड़ों आम लोग पूरे दिन परेशान होते रहे। जाम, हंगामा, पुलिस, बेरीकेटिंग के बीच बंजली, धामनोद मार्ग पर दोपहर से अब तक यातायात बंद है। लोगों को घूमकर आना-जाना पड़ा। अधिकांश पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद ही रहे। सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग और महिलाएं दिखाई दिए।
https://www.youtube.com/watch?v=2zikiOWXcr8
सुबह हुई थी गिरफ्तारी
बुधवार सुबह प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी बंजली क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए एकत्र होने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी। सुबह 11 बजे से सभी लोग डॉ. आंबेडकर सर्कल की बजाय बंजली क्षेत्र में एकत्र होने लगे थे तब जिला प्रशासन ने विधायक डोडियार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने पर गिरफ्तार किया था। हालांकि विधायक डोडियार का कहना था कि आचार संहिता नहीं होने से प्रदर्शन के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है। परंतु बुधवार की सुबह 11 बजे सभी बंजली क्षेत्र में एकजुट होते ही पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से अनुमति बगैर प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया था। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। वाहन से पुलिस विधायक डोडियार को लेकर जिला जेल पहुंची थी।
दोपहर से शाम तक आते रहे लोग
सैलाना विधायक डोडियार ने 11 दिसंबर को महाआंदोलन का ऐलान किया था। इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया था। हालांकि सुबह अांदोलन के लिए कम ही लोग एकत्रित हुए थे। पंरतु डोडियार की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई। राजस्थान से बाप पार्टी के विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अलग-अलग रास्तों से सैलाना मैदान में एकत्रित हुए। पुलिस भी लगातार उन्हें खदेड़ने का प्रयास करती रही लेकिन हजारों की संख्या में समर्थक सैलाना रोड पर बैठ गए जिससे पूरी यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पुलिस ने भी भारी बल तैनात किया है।
यह है विवाद
6 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर में विवाद हुआ था। विधायक अपने किसी परीचित को मिलने अस्पताल आए थे। इमरजेंसी ड्यूटी में बिना यूनिफार्म में एक व्यक्ति बैठा था जिससे उन्होंने पूछा कि डॉक्टर कौन है। इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर और विधायक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें डॉक्टर द्वारा विधायक को गालियां देने का वीडियो भी बाद में वायरल हुआ था। विधायक का आरोप था कि गनमैन ने बताया कि ये विधायक हैं उसके बावजूद उसने गालियां दीं। विधायक की रिपोर्ट पर अगले दिन डॉक्टर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया गया था। दूसरी ओर डॉक्टर राठौर ने विधायक पर सरकारी काम में बाधा डालने, डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि विधायक और उनके साथियों ने भी गालियां देते विवाद की शुरुआत की थी।
https://newsmpg.com/dispute-between-an-MLA-and-a-doctor-at-hospital-is-going-viral
करणी सेना उतरी मैदान में
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान ने सोशल मीडिया से साफ चेताया है कि डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जात-पात की बात करने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उम्र आंदोलन करेंगे। सैलाना विधायक डोडियार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर विवाद में एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं। उनके द्वारा लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। डॉक्टर से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार करने व विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।
What's Your Reaction?