दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम में हो रही पत्थरबाजी रोकने के लिए एसपी ने बनाया प्रस्ताव, ऐसे रुकेंगे अपराध

एसपी राुहल कुमार लोढ़ा ने एक बार फिर जिले से पांच थाना क्षेत्र से गुजरने वाले 90 किलोमीटर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने  सभी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक्सप्रेस वे पर हुई पत्थरबाजी की घटना एवं अन्य अपराधों का विवरण तैयार करवाया हैं

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम में हो रही पत्थरबाजी रोकने के लिए एसपी ने बनाया प्रस्ताव, ऐसे रुकेंगे अपराध
Delhi-Mumbai Expressway Ratlam


रतलाम (NEWSMPG.COM)

पत्थरबाजी के लिए बदनाम हो चुके रतलाम जिले से  गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब पांच थानों के अन्तर्गत पुलिस चौकियों की स्थापना होगी। इसके लिए रतलाम एसपी द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा हैं। 
गुरूवार को एसपी राुहल कुमार लोढ़ा ने एक बार फिर जिले से पांच थाना क्षेत्र से गुजरने वाले 90 किलोमीटर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने  सभी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक्सप्रेस वे पर हुई पत्थरबाजी की घटना एवं अन्य अपराधों का विवरण तैयार करवाया हैं। एसपी श्री लोढ़ा ने बताया कि  जिले से गुजर रहे एक्सप्रेस वे के 90 किलोमीटर के दौरान दिल्ली की तरफ से रिंगनोद, ओद्योगिक क्षेत्र जावरा, नामली, शिवगढ़ एवं रावटी थाने का क्षेत्र आता हैं। रतलाम पुलिस प्रशासन ने एक्सप्रेस वे पर बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सभी पांच थाना क्षेत्रो में विशेष पुलिस चौकियो की स्थापना का प्रस्ताव भेजा जा रहा हैं। शासन के परीक्षण के उपरांत चौकियों की स्थापना की संभावना हैं। एसपी ने बताया दिल्ली -मुबई एक्सप्रेस वे पर तेज गति से वाहन गुजरते है और यहां एक अलग आपराधिक गतिविधियों का क्षेत्र विकसित हो गया हैं। इसके लिए पुलिस चौकियों की अत्यंत आवश्यकता हैं। पूर्व में एनएचआई को कुछ जगह हाईट बढ़ाने का  प्रपोजल भी भेजा था। 

see More :-

https://newsmpg.com/Gram-Panchayat-Sarpanch-in-Ratlam,-upset-with-the-administrative-staff,-asked-for-three-months-leave

एसआईएसएफ की तैनाती का मामला भी टला 

पत्थरबाजी की  घटनाओं के बाद हाईवे से गुजरना खतरनाक होता जा रहा है। हाईवे आॅथरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में होने वाली मीटिंग में सुरक्षा के मुद्दे को उठाएंगे। साथ ही सुरक्षित सफर की व्यवस्था की जाएगी। रतलाम जिले से गुजर रहे दिल्ली -मुबंई एक्सप्रेस वे पर जिले के साथ ही पड़ोसी झाबुआ जिले से अक्सर पत्थरबाजी की घटना होती रहती हैं। इस मार्ग पर  इस पर आम आदमी ही नहीं नेता-विधायक और अफसरों की गाड़ियां तक फूट चुकी हैं। इसका सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ा है।  इसी साल नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों ने जून में एसआईएसएफ (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल) की तैनाती की स्वीकृति का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा था पर अभी तक बात निर्णय नहीं हुआ। 

see more

https://newsmpg.com/The-collector-who-had-come-to-see-the-ancient-heritage-had-to-see-the-history-being-covered-in-dust-in-the-light-of-his-mobile--Know-where-the-collector-got-angry-over-negligence

पूर्व विधायक के वाहन पर भी हो चुका है पथराव

पत्थरबाजी की घटनाएं पहले भी छिटपुट सामने आती रहती थी। पूर्व विधायक पर की गाड़ी पर पत्थरबाजी की घटना के बाद एक्सप्रेस वे की असुरक्षा का मामले ने तूल पकड़ा था। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी 2024 की रात भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप मकवाना झाबुआ जिले के मेघनगर से रतलाम आ रहे थे। माही नदी की पुलिया के पास सड़क किनारे से अज्ञात लोगों ने उनके स्कार्पियों वाहन पर पथराव कर दिया था। इससे वाहन के आगे का कांच टूट गया था। वाहन चालक तेजी से वहां से वाहन निकालकर लाया था। जावरा के भाजपा नेता प्रदीप चौधरी की कार पर भी पथराव हुआ था। रावटी थाना क्षेत्र के पास माही नदी की पुलिया व झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में रात के समय कई बार वाहनों पर पथराव करने की घटनाएं हुई थी। इसके अलावा अन्य स्पॉट पर भी कई वाहनों पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।