50 हजार से भी ज्यादा हस्ताक्षरों के साथ कांग्रेस नेता सोलंकी ने सीएम के निजी सचिव को सौंपा जावरा को जिला बनाने की मांग का पत्र
With more than 50000 signatures Congress leader Solanki handed over a letter to CM's private secretary demanding Javra to be made a district
रतलाम। जावरा को जिला बनाने की मांग के साथ करीब 50 हजार लोगों के हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन गुरुवार को सौंपा गया। यह ज्ञापन कांग्रेस नेता विरेंद्र सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव विवेक पोरवाल को सौंपा। इस दौरान पार्षद निजाम काजी भी साथ रहे।
गौरव पदयात्रा के माध्यम से गांव गांव पहुंचकर कांग्रेस नेता सोलंकी ने लोगों से समस्याएं जानने के साथ ही जिले की मांग को लेकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी करवाए। अब तक करीब 50000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लेकर जन अधिकार मंच के माध्यम से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी और पार्षद निजाम काजी पंहुचे और निजी सचिव को दिया।
साथ ही ताल तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त नवीन प्रस्तावित जिले नागदा में शामिल न किए जाने के प्रस्ताव भी उन्हें सौंपे गए। इसके साथ ही जावरा को जिला बनाया बनाने एवं जावरा जिले में ही ताल को शामिल होने बाबत आपत्तियां भी प्रस्तुत की गईं। मुख्यमंत्री को प्रस्तुत ज्ञापन में सोलंकी और काजी ने बताया कि जावरा अनुभाग उज्जैन संभाग का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा अनुभाग है। जावरा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसीलों में में से एक है। पिछले कई वर्षों से जावरा को जिला बनाए जाने की मांग क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है। व्यावसायिक एवं भौगोलिक दृष्टि से भी जावरा ही जिला बनने योग्य है। अत: शीघ्र ही जावरा को जिला बनाए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
What's Your Reaction?