कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत बिगड़ी, बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती —
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को अचानक अस्वस्थ हो गए। उन्हें थकान और कमजोरी की शिकायत पर इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है और फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी गई है। विजयवर्गीय के स्वास्थ्य को लेकर इंदौर से लेकर रतलाम तक समर्थकों में चिंता का माहौल है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को अचानक अस्वस्थ हो गए। स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें तुरंत इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सुबह वे अपने परिवार और कुछ करीबी सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे थे, जहाँ डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें भर्ती करने की सलाह दी।
डॉक्टरों के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय की स्थिति फिलहाल सामान्य है, लेकिन उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है। बॉम्बे हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर राहुल पराशर ने बताया कि मंत्री जी को थकान और कमजोरी की वजह से भर्ती किया गया है। वे अस्पताल के वार्ड में चिकित्सा निगरानी में हैं और आराम कर रहे हैं।
लगातार दौरे से थकान
सूत्रों के अनुसार विजयवर्गीय पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रदेशभर में कार्यक्रमों और दौरों में व्यस्त थे, जिससे उन्हें अत्यधिक थकान महसूस हुई। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने और तनाव से दूर रहने की सलाह दी है।
समर्थकों में चिंता
उनके अस्वस्थ होने की खबर फैलते ही इंदौर समेत रतलाम और आसपास के जिलों में उनके समर्थकों में चिंता का माहौल देखा गया। सोशल मीडिया पर समर्थक लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उज्वल जोशी समेत कई युवा नेताओं ने स्वस्थ्य होने की कामना की।
राजनीतिक खलबली
राजनीतिक गलियारों में भी इस खबर के बाद हलचल मच गई है। कई वरिष्ठ नेता और मंत्री उनसे मिलने बॉम्बे हॉस्पिटल पहुँचे या फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।