87 प्रतिशत मतदान के बाद आने लगे हार-जीत के रुझान, धाकड़ और जैन आगे, लेकिन कई दिग्गज पीछे-- जानिये कौन कहां किस स्थिति में

87 प्रतिशत मतदान के बाद आने लगे हार-जीत के रुझान, धाकड़ आगे, लेकिन ये दिग्गज पीछे-- जानिये कौन कहां किस स्थिति में 

Jul 8, 2022 - 19:09
Jul 8, 2022 - 19:12
 0
87 प्रतिशत मतदान के बाद आने लगे हार-जीत के रुझान,  धाकड़ और जैन आगे, लेकिन कई दिग्गज पीछे-- जानिये कौन कहां किस स्थिति में


रतलाम। पंचायती राज निर्वाचन के आखिरी चरण के चुनाव भी रतलाम जिले में संपन्न हुए। छुटपुट विवादों के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। वोटिंग में लोगों का अच्छा उत्साह भी दिखा। तीनों क्षेत्रों में मतदान का कुल प्रतिशत 87.06 रहा।
  सुबह से दोपहर 1 बजे तक अधिकांश लोग बूथ पर पहुंच गए और मतदान किया। इसके बाद भी कई गांवों में लोग 3 बजे तक भी पहुंचते रहे, जिन्हें समय समाप्त होने पर टोकन देकर देर तक मतदान जारी रहा। पिपलौदा, जावरा और रतलाम ग्रामीण जनपद में शुक्रवार को चुनाव हुए और मतदान के बाद मतगणना भी हुई। आधिकारिक घोषणा पर 14 जुलाई को प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी  सहित अधिकारी भ्रमण करके मॉनीटरिंग करते रहे। 

जिला पंचायत वार्ड में मारी बाजी 

जिला पंचायत के वार्ड 1, 2, 3, 4 और 8, 9,10, 11, 12 में शुक्रवार को घमासान हुआ। इसमें सबसे रोचक माने जा रहे वार्ड 12 में कांग्रेस समर्थिक उम्मीदवार और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ने बाजी मार ली। प्रारंभिक रूझानों के अनुसार लगभग 40 गांवों के 80 बूथ पर मतदान हुआ। इसमें से अधिकांश जगह पर श्री धाकड़ को बढ़ता मिलने की जानकारी मतगणना में सामने आई। इसके बाद उनके समर्थकों में उत्साह छा गया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वार्ड 11 से पीछे चल रहे थे। भाजपा के रितेश जैन ने बढ़त बनाई है। इसके साथ ही वार्ड 8 में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार के आगे होने की जानकारी प्रारंभिक रूझान आया

जेल में बंद उम्मीदवार चुनाव जीत कर बना सरपंच

रतलाम जिले के जावरा जनपद की नवेली ग्राम पंचायत में जेल में बंद प्रत्याशी चुनाव जीत गया है। गोविंद सिंह डोडिया 14 मतों से चुनाव जीते हैं । 2 दिन पूर्व शराब की गाड़ी पकड़े जाने के मामले में ये जेल भेजे गए थे। निकटतम प्रतिद्वंदी जीतू पाटीदार को हराकर अब ये गांव के सरपंच बन चुके हैं। जहां टोकन बांटे गए वहां देर तक मतदान हुआ।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow