पुलिस देखती रही युवक कांग्रेस ने जला दिया मुख्यमंत्री का पुतला, जानिए क्यों जलाया मुख्यमंत्री का पुतला ,वीडियो देखे

 रतलाम। युवक कांग्रेस ने सोमवार को कोर्ट चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन किया। युवक कांग्रेस के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के सामने सीएम का पुतला फूंक दिया और पुलिस देखती रही । 

Apr 11, 2022 - 16:18
Apr 11, 2022 - 16:26
 0

 रतलाम। युवक कांग्रेस ने सोमवार को कोर्ट चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन किया। युवक कांग्रेस के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के सामने सीएम का पुतला फूंक दिया और पुलिस देखती रही । 
व्यापम पर्चा लीक, महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सय्यद वसुत जैदी, ग्रामीण अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह लुनेरा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एकत्र हुए। पुलिस भी फायर लॉरी के साथ तैनात थी। करीब सवा एक बजे बड़ी ही आसानी से युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता चौराहे के ही  पास में छुपाए गए पुतले को लाए एवं उसमें आग लगा दी। जलते हुए पुतले को घसीटते हुए कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी भी की । इस दौरान पुलिस खड़े खड़े देखती रही। न किसी ने उन्हे रोकने की कोशिश की न ही आग बुझाने  की। पुतला दहन के बाद पुलिस ने नगर निगम की फायर लॉरी से राख पर पानी डाल कर इतिश्री कर ली।

ये रहे उपस्थित 

कांग्रेस के नेताओ ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा युवाओ एवं आम वर्ग के   लोकतांत्रिक हितों, हक और अधिकारों पर  कुठाराघात किया गया है। भाजपा के इस कदम से  सभी वर्गों में भयंकर आक्रोश है।युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओ एवं आम जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। इस अवसर पर इस अवसर पर संदीप नागर, नदीम मीर्जा, इमरान मोयल, हितेष पैमाल, यश दवे, गुजंन शर्मा, राहुल दवे ,देवेन्द्रसिंह सेजावता सहित अन्य युवक कांग्रेस के नेता मौजूद थे। 
---------------------------------------

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow