सीएम के आने के पहले जिला पंचायत सीईओ पर लगे मनमानी के आरोप, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य नाराज होकर बैठे सड़क पर
जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने किया बैठक का किया बहिष्कार , कलेक्टर से की चर्चा
रतलाम @newsmpg। जिले में मुख्यमंत्री के आने के पहले ही भाजपा के ही जनप्रतिनिधियों ने अपनी सरकार के अधिकारी जिला पंचायत सीईओ पर बुधवार को भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर दिया।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को आहूत की गई थी। इसमें सभी सदस्यों ने एकमत से बैठक से बाहर आकर धरना शुरू कर दिया। बैठक में अध्यक्ष लालाबाई, उपाध्यक्ष केशु निनामा सहित सभी सदस्य निर्धारित समय 12 बजे सभाकक्ष में आ गए थे।
इसके बाद जिला पंचायत सीईओ श्रंगार श्रीवास्तव की जगह एक बार एसीईओ निर्देशक शर्मा बैठक में पहुंचे। बैठक में सीईओ के नही आने का कारण उनका अस्वस्थ्य होना बताया गया। सदस्यों को जानकारी मिली की सीईओ बैठक में आने की बजाय पुराने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के साथ कुछ देर पहले तक निरीक्षण कर रहे थे। इस बात से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य भड़क गए । सभी ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सदस्यों ने जिला पंचायत के मुख्य द्वार को बंद कर सड़क पर बैठ कर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान सभी ने पंचायतीराज की धज्जिया उड़ाने का आरोप सीईओ पर लगााया। सदस्यों का आरोप था कि तीसरी बार बैठक को स्थगित किया गया है। सदस्य कई किलोमीटर दूर से जिला पंचायत पहुंचते है लेकिन मनमर्जी से काम किया जा रहा है। सदस्यों के मुताबिक 23 अक्टूबर को बैठक थी लेकिन सीईओ ने स्थगित कर दी। इसके बाद 11 दिसम्बर को बैठक की सूचना दी और फिर स्थगित कर आज 18 दिसम्बर को बैठक रखी और खुद ही गायब हो गए।
आफिस में भी उपलब्ध नही होते है सीईओ
जिला पंचायत सदस्य आरती पवन जाट ने कहा एक बार फिर से पूरे जिले की योजनाओं के संचालन और आम और खास की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सकी। जिला पंचायत सीईओ बैठक में पहुंचते नही है। आॅफिस में भी उपलब्ध नही होते है। जिला पंचायत में विकास कार्यो की राशि तक के आवंटन में लेटलतीफी की गई है। इसलिए बैठक का बहिष्कार किया है। विधायक प्रतिनिधि कालूसिंह परिहार ने कहा सीईओ पर पहले से भ्रष्टाचार के आरोप है। उनकी कार्यशैली से वो अभी भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। इसकी शिकायत सीएम से करेगें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों ने सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव पिछली दो सभा में भी नहीं आए थे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। सदस्यों का कहना है कि दो दिन बाद मुख्यमंत्री जिले में आ रहे हैं इस दौरान में जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत भी करेंगे।
कलेक्टर से की चर्चा
धरने के दौरान सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कलेक्टर से मोबाईल से चर्चा कर सीईओ की मनामनी की जानकारी दी। उन्होने क हा जिला पंचायत का प्रतिनिधि मंडल आगामी 21 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ मोहनयादव से मुलाकात कर सीएम की कार्यप्रणाली की जानाकारी देगा। इसके लिए उनको समय दिया जाए। कलेक्टर की सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, नाथूलाल गामड़ा , आरती पवन जाट, चंदा चन्दू मईड़ा , रूकमणी मालवीय, उमा संतोष पालीवाल, रानी पितलिया, महेन्द्र सिंह , बी शरदकुमार, लीला गुर्जर, नाथूलाल निनामा, रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, बाजना जनपद पंचायत अध्यक्ष , आलोट जनपद पंचायत अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?