इसलिए विधानसभा में मौन धरने पर बैठ गए विधायक डोडियार, स्थगन प्रस्ताव दिया तो बंद हो गयी थी आवाज़
- पहले ही दिन स्थगन प्रस्ताव पर बोलते वक्त बंद हुआ था माइक - सैलाना विधायक ने विधानसभा में भी शुरु किया प्रदर्शन
रतलाम @newsmpg। भारत आदिवासी पार्टी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार अब विधानसभा में ही मौन धरने पर बैठ गए हैं। विधायक बुधवार को पीले बैनर और पोस्टर पहनकर और मुंह पर सफेद पट्टी लगाकर परिसर में ही बैठ गए। इसके पहले विधायक ने मप्र सरकार पर विधानसभा में उनकी आवाज़ दबाने का आरोप लगाया है।
बुधवार को विधायक डोडियार सत्र प्रारंभ होने के पहले से ही बाहर मौन धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपने चारों पोस्टर पहन लिए जिसपर भीमराव आम्बेडकर को चित्रों के साथ मौन विरोध और संविधान की बातें और चित्र लगे थे। इसके पहले सोमवार को विधानसभा शुरु होते ही उनके साथ रतलाम में हुई अभद्रता के विरोध में विधायक ने स्थगन प्रस्ताव लगाया था। विधायक ने आरोप भी लगाया था कि गाली देने वाले डॉक्टर भाजपा नेता का रिश्तेदार है जिस कारण रतलाम जिला प्रशासन और अब विधानसभा में उनकी आवाज़ दबाई जा रही है।
For More Videos Please Subscribe Our NewsChannel _- Youtube.com/newsmpg24
माइक बंद करने का लगाया था आरोप
विधायक डोडियार के अनुसार सोमवार को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सदन प्रारंभ होते ही 11.59 पर अध्यक्ष के बैठते ही रतलाम जिला अस्पताल में हुई गाली गलौज पर स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी थी। विधायक डोडियार ने बताया कि जैसे ही वे बोलना शुरु किया तो केवल इतना बोले पाए कि - रतलाम में एक डॉक्टर ने मुो मां-बहन की गालियां दी हैं, अध्यक्ष महोदय...। बस इतना कहते ही उनका माइक बंद हो गया था।
सभा अध्यक्ष से पूछा रिश्ता
इसके पहले सैलाना विधायक डोडियार ने रतलाम में डॉक्टर के साथ हुए विवाद मामले में विधान सभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था। इस पत्र में उन्होंने पूछा कि क्या मुझे गाली देने वाला डॉक्टर आपका रिश्तेदार है? अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर से उन्होंने विशेषधिकार से जुड़ा मुद्दा बताकर सवाल किया।
Read More _- चौथे दिन विधायक डोडियार और सभी को मिली जमानत, आगे की रणनीति होगी तय (https://newsmpg.com/On-the-fourth-day-MLA-Dodiyar-and-everyone-else-got-bail-further-strategy-will-be-decided#google_vignette)
जिले में भी हुआ था हंगामा
मामला तब शुरु हुआ जब सैलाना विधायक डोडियार 5 दिसंबर को जिला अस्पताल रतलाम रात में पंहुचे थे। डॉ. सीपीएस राठौर के साथ उनका विवाद हो गया था जिसमें डॉक्टर ने उन्हें गालियां दी थी। पुलिस रिपोर्ट लिखवाने के लिए भी विधायक ने धरना दिया था जिसके बाद अगले दिन क्रास में दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज हुई थी। 11 दिसम्बर को बिना अनुमति के विधायक व उनके समर्थक बंजली हवाई पट्टी पर प्रदर्शन के लिए पंहुचे थे जहां से पुलिस ने उन्हें 13 लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। दोपहर से शाम तक उनके समर्थकों ने रतलाम-सैलाना रोड के बीच बैठकर यातायात बंद कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बीच विधायक को चौथे दिन जमानत मिली थी। तभी से विधायक द्वारा विधानसभा सत्र में स्वयं के साथ हुए इस दुर्वव्यहार के खिलाफ सदन में मुद्दा उठाने की तैयारी की गई थी।
Read More _- सैलाना सड़क पर बैठे हजारों आदिवासी, विधायक डोडियार को रिहा करने की मांग के साथ किया चक्काजाम (https://newsmpg.com/Thousands-of-tribals-sat-on-Sailana-road-blocked-the-road-demanding-the-release-of-Baap-MLA-Dodiyar)
What's Your Reaction?