व्यापम के व्हिसल ब्लोवर डॉ. आनंद राय सहित सभी पांच आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल -मामला सांसद-विधायक के काफिले को रोककर नारेबाजी का

व्यापम के विसल ब्लोवर डॉ. आनंद राय सहित सभी पांच आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल -मामला सांसद-विधायक के काफिले को रोककर नारेबाजी का -कड़ी सुरक्षा और नाकाबंदी के बीच लाया गया कोर्ट

Nov 16, 2022 - 16:20
Nov 16, 2022 - 16:35
 0

रतलाम। आदिवासी गौरव दिवस के दिन धराड़ में सांसद गुमान सिंह डामोर और रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के काफिले को रोककर घेराव करने वाले गिरफ्तार जयस नेताओं  को जेल भेज दिया गया है।  इस मामले में बिलपांक थाना पुलिस ने इस मामले में जयस के पांच नेताओं को गिरफ्तार किया था जिन्हे कड़ी सुरक्षा में बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने जयस के सभी नेता जिनमें डॉ. आनंद राय, डॉ. अभय ओहरी, विलेश खराड़ी, अनिल निनामा और गोपाल वाघेला शामिल है उन्हे जेल भेज दिया। । आदिवासी संगठनों के संभावित विरोध को देखते हुए रतलाम शहर में कोर्ट चौराहे और प्रमुख मार्गों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

दरअसल, महू नीमच रोड पर धराड़ गांव में अचानक सांसद और विधायक के काफिले को जयस कर्यकतार्ओं ने घेर लिया। काफिले को रोकने वालों ने सांसद और विधायक की गाड़ियों पर पत्थर भी फेंके। इस हमले से कलेक्टर के दो सुरक्षा कर्मचारी भी घायल हो गए । इसके बाद बिलपांक थाना पुलिस ने पांच बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें डॉ. अभय ओहरी, डॉ आनंद राय, विमलेश खराड़ी और अन्य शामिल है।  रतलाम। सांसद-विधायक के काफिले को रोककर प्रदर्शन करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने पांचों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। यहां से सभी पांचों को जेल भेज दिया गया है।


कोर्ट परिसर बना छावनी

इसके पहले सुबह 9 बजे से ही पूरे कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया गया। छत्रिपुल और कान्वेंट की ओर से आने वाले रोड के साथ ही पुराने कलेक्ट्रेट वाले रास्ते को भी रोक दिया गया। यहां पुलिस ने बेरीकेटिंग करके केवल उन्हें ही अंदर आने की अनुमति दी जिन्हें कोर्ट, जिला पंचायत या दुकानों में काम था। कड़ी सुरक्षा के बीच वाहन से डॉ. आनंद राय, डॉ. अभय ओहरी, विलेश खराड़ी, अनिल निनामा और गोपाल वाघेला को तीन वाहनों से लाया गया। सीएसपी, कई टीआई के अलावा भारी संख्या में पुिलस बल वहां मौजूद रहा। पांचों को सीधे सीजेआई के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए। इसके बाद उन्हें फिर से कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों में बैठाकर पुलिस की अभिरक्षा में वहां से निकाला गया। पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर बाहरी तत्वों के आने पर रोके के बावजूद एक दर्जन से ज्यादा लोग कोर्ट परिसर में आ गए जिन्होंने इन आरोपियों को पेश करने के समय जय जौहार के नारे लगाए। हालांकि पुलिस ने इन्हें वहां से तितर बितर कर दिया।

 शिवराज सिंह कर रहा आदिवासियो का दमन

पेशी पर लाने के दौरान पुलिस वाहन के अंदर से ही डॉ. आनंद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह आदिवासियों का दमन कर रहा है और हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवराज का समय अब खत्म हो रहा है। इसके पीछे वाहन में आए गोपाल वाघेला भी जय जौहार के नारे लगाते हुए कोर्ट परिसर में गए। उल्लेखनीय है कि डॉ. आनंद राय उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने व्यापम घोटाले को सबसे पहले उजागर करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक मामले में लड़ाई लड़ी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow