बिरसामुंडा जयंती पर निकल रही रैली के बीच सांसद और विधायक का हुआ घेराव, पुलिस-प्रशासन ने मुश्किल से निकाला
बिरसामुंडा जयंती पर निकल रही रैली के बीच सांसद और विधायक का हुआ घेराव, पुलिस-प्रशासन ने मुश्किल से निकाला
रतलाम। क्रांतिकारी बिरसामुंडा जयंती पर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रतलाम-झाबुआ सांसद और ग्रामीण विधायक का घेराव हो गया। सांसद और विधायक के वाहनों को रैली के बीच ही भीड़ ने रोक लिया और नारेबाजी करने लगे। मौके पर गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने हरकत में आते हुए दोनों के वाहनों को वहां से किसी तरह निकाला, हालांकि इसमें एक गनमेन को भी हल्की चोट आई हैं।
यह घटनाक्रम तब हुआ जब मंगलवार दोपहर को बिरसा मुंडा जयंती पर ग्राम बड़छापरा में उनकी प्रतिमाओं का अनावरण समारोह संपन्न हुआ। यहां से सांसद गुमानसिंह डामोर, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित सभी जनप्रतिनिधि वाहनों से रतलाम आने के लिए रवाना हुए। इसी दौरान धराड़ के समीप जयस और अन्य संगठनों के तत्वावधान में भी रैली निकल रही थी। सांसद और विधायक के वाहन भीड़ के बीच पंहुचा तो कुछ लोगों ने वाहन के आगे आते हुए रोक दिया और फिर चारों ओर से घेर कर नारेबाजी करने लगे। हालांकि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने लोगों को समझाया, इस दौरान गनमैन को हल्की चोट भी आने की जानकारी है। पुलिस और प्रशासन ने दोनों के वाहनों को वहां से निकाल लिया जिसके बाद सभी रतलाम पंहुचे।
What's Your Reaction?






