रतलाम जिला पंचायत घमासान - जानिये कौन से दिग्गज ने किस वार्ड से ठोकी है ताल
जिले की सबसे बड़ी पंचायत का दंगल शुरु हो गया है। अब तक 16 वार्डों के लिए 130 दिग्गज और नए उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। जिपं अध्यक्ष का पद अजा महिला के खाते में गया है।
-16 वार्डो के लिए 127 उम्मीदवारों ने दाखिल किए हैं नामाकंन, नाम वापसी अभी बाकी
रतलाम। जिले की सबसे बड़ी पंचायत का दंगल शुरु हो गया है। अब तक 16 वार्डों के लिए 127 दिग्गज और नए उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। जिपं अध्यक्ष का पद अजा महिला के खाते में गया है। अभी नाम वापसी बाकी, जिसके बाद ही चुनावी रस्साकसी की असली पिक्चर सामने आएगी। दूसरी ओर चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस 'वेट एंड वॉच' के फामूर्ले पर चल रही है। दोनों ही पार्टियों ने जिला पंचायत के सदस्य के नाम को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। नेताओं में रायशुमारी और मीटिंग का दौर जारी है। बहरहाल आज की स्थिति में जिला पंचायत के कौन से वार्ड से किसने दावेदारी रखी है, वो जान लेते हैं।
जिला पंचायत के वार्डो के नामांकन की स्थिति
(वार्ड क्र निवार्चन क्षेत्र आरक्षण की स्थिति नामांकन
1 रतलाम अनारक्षित (महिला)
ये मैदान में - गीता बाई नाथूलाल, नीलम सत्यनारायण व्यास, संगीता संतोष मेहता, घनश्याम कुमारी पृथ्वीराजसिंह, निर्मला ओमप्रकाश, अनीता प्रभुलाल, संगीता गोपाल अटोरिया, आरती पवन जाट, ममता अभिषेक शर्मा।
2 रतलाम अनारक्षित
ये मैदान में - पूर्व जिपं अध्यक्ष अनीता राजमल जैन, राहुल पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, कैलाशचंद्र पाटीदार भाटीबड़ौदिया, जगदीश पाटीदार हतनारा, भगवतीलाल पाटीदार डेलनपुर, मुकेश शिवनारायण, विक्रमसिंह राठौर, कैलाशबाई जगदीशचंद्र, विष्णुबाई ईश्वरलाल मालवीय।
3 रतलाम अजजा
ये मैदान में - राजीव देवदा, प्रेमसिंह देवीसिंह, कैलाशचंद्र निनामा, भेरूलाल बाबूलाल, नाथूलाल गामड़, सुरेश पारगी, बद्रीलाल डोडियार, अश्विन ओहरी, कन्हैयालाल मौर्य।
4 रतलाम अजजा(महिला )
ये मैदान में - सोहनबाई छोटूलाल, लीला गोपाल, आशा भेरूलाल, सविता जयदीप भंवर, संगीता डामर, मन्नुदेवी भेरूलाल।
5 आलोट अजा (महिला)
ये मैदान में - थानाबाई तोफानलाल, मोहनबाई रामलाल, रुकमणबाई रमेशचंद्र, प्रेमबाई रामलाल, ममता कैलाश, शारदाबाई अजय, भगवंता मुकेश, तेजूबाई बगदीराम।
6 आलोट अनारक्षित(महिला)
ये मैदान में - धरमकुंवर खुशालसिंह, अनीताबाई रामसागर, रचिता विक्रमसिंह, फागूबाई थानसिंह, शामूबाई पुष्करलाल, मीनाक्षी अरविंदसिंह, सुनीता रामलाल धाक़ड़, बेबीकुंवर दरबारसिंह, रानी विनय।
7 आलोट अनारक्षित (महिला)
ये मैदान में - शालिनी रमेश, मंजूबाई मनोहरलाल, श्वेता संजय कुमार, राजश्री उपेंद्रसिंह, रचना कुंवर रामसिंह, एकता बाई मालवीय, उमा संतोष।
8 जावरा अनारक्षित (महिला )
ये मैदान में - निर्मला गोपालसिंह, गंगा शामसुंदर, उर्मिलाकुंवर बलवंतसिंह, लीलाबाई विष्णुचंद, प्रेमलता बसंतीलाल, कृष्णाकुंवर लोकेंद्रसिंह।
9 जावरा अनारक्षित
ये मैदान में - हुकुम सिंह मोहनलाल, महेंद्रसिंह बापूसिंह, श्यामुबाई राजाराम, सुभाषचंद्र कैलाशचंद्र, विवेक प्रहलाद पोरवाल।
10 जावरा अजा मुक्त
ये मैदान में - रामकन्या भेरूलाल गोयल, लालाबाई शंभुलाल, रवीना दीपक हाड़ा, रेखा रवि मनमोहनसिंह, राधाबाई मांगीलाल, शारदा मदनलाल, राधा बाई जगदीश।
11 पिपलोदा अनारक्षित
ये मैदान में - रितेश जैन, गुर्जरबाई मुन्नानाथ, हनुमंत सिंह नारायणसिंह, चांदनीरितेश जैन, दिलीपकुमार बद्री जैन, आशीष अनोखीलाल, सुरेश कुमार धाकड़, राजेश भरावा।
12 पिपलोदा अनारक्षित
ये मैदान में - दशरथ आंजना, राजेंद्रसिंह डोडिया, राजसिंह राठौर, नानालाल शाह, अमित कुमार, नरेंद्रसिंह राठौर, बाबूलाल पाटीदार, माखनसिंह नाथूसिंह, डीपी धाकड़, मिथिलेष गोपाल, दिनेश कुमार, रेखाबाई विक्रम मालवीय।
13 बाजना अजजा
ये मैदान में - कविता दिलीपसिंह, शंकरलाल डिंडोर, रामंचद्र डामर, शरदकुमार डोडीयार, ध्यानवीर डामोर, हेमचंद डामोर, धुलजी खराड़ी, गोविंद मचार, बागेश्वर मईड़ा, हिमांशु डोडीयार, रामचंद्र डामर, रणसिंह बारजी, नरसिंह डामोर, नवींद्र सिंह डामोर।
14 बाजना अजजा (महिला )
ये मैदान में - चेतुबाई निनामा, नंदी मईड़ा, बबीता कमल देवदा, सपना सिंगाड़, राजू निनामा।
15 सैलाना अजजा
ये मैदान में - केशुराम निनामा, सुरेश कलजी, बालू भाभर, गजेंद्र देवड़ा, शैतानसिंह वजेराम, देवीसिंह कलजी, मड़िया रामसिंह।
16 सैलाना अजजा (महिला )
ये मैदान में - चंबापाई चंदुलाल मईड़ा, दरिया छगनलाल, सीता चरपोटा, कविता चारेल, सावित्री नारायण मईड़ा, सुधा अशोक चारेल।
10 को होगी नाम वापसी
जिला पंचायत सहित पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी की तारीख 10 जून है। 10 जून की दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस, भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों से हर वार्ड से कई लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। पार्टी आला कमान अभी उन्हें बैठाकर बात करेगी और रायशुमारी के बाद लगभग आधे नाम कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
What's Your Reaction?