अवैध संबंध के चलते पति ने दराते से की प्रेमी की हत्या 

 जिले के धोलावाड़ क्षेत्र में दो दिन पहले मिली लाश के मामले में पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे की पत्नी और मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी लगने पर आरोपी ने उसकी हत्या की।

Dec 1, 2021 - 16:29
 0
अवैध संबंध के चलते पति ने दराते से की प्रेमी की हत्या 


-धोलावाड़ में दो दिन पूर्व मिले शव मामले में पुसिल ने हत्यारों को पकड़ा 
रतलाम।  जिले के धोलावाड़ क्षेत्र में दो दिन पहले मिली लाश के मामले में पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे की पत्नी और मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी लगने पर आरोपी ने उसकी हत्या की। इसके बाद वह एक साथी की मदद से उसके शव को मृतक की ही बाईक से धोलावाड़ लेकर पहुंचा और फैंक दिया। तीसरे साथी की मदद से दोनों अपने गांव लौट गए। 
एसपी गौरव तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को 28 नवंबर को सूचना मिली थी कि धोलावाड़ पर लाश मिली है जिसपर चोट के निशान है। लाश आधी बोरी (प्लास्टिक बोरी) में थी और आधी निर्वस्त्र खुली हुई। एसडीओपी संदीप निगवाल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह ठाकुर ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। कुछ ही देर में पता चला कि उसका नाम वालचंद्र पिता भीलजी डोडियार उम्र 26 साल निवासी जोतपुरा बिंटी है। इसके बाद घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई जिसमें बाजना थाना प्रभारी रेवलसिंह बर्डे सहित एसआई रामसिंह खपेड़, अल्केश सिंगाड़, लक्ष्मणसिंह दायदा, किशनलाल रजक आदि के साथ साईबर और फोरेंसिक टीम शामिल थी। 


भूरीघाटी में की निर्मम हत्या फिर लाए लाश 
टीम ने मौके से साक्ष्य बरामद किए और पीएम रिपोर्ट से मृतक के गुप्तांग और गले पर धारदार हथियार से हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो उन्हें पता चला कि मृतक का प्रेम प्रसंग बेहरिंग मईड़ा निवासी भूरीघाटी की पत्नी के साथ था। महिला और मृतक एक ही गांव के थे, लेकिन शादी के बाद भी महिला का प्रेम प्रसंग उससे चलता रहा। घटना वाली रात को भी वह महिला से मिलने भूरीघाटी बाजना जाने वाले रास्ते पर रात 8.30 बजे आया था। इसी दौरान उसके पति बेहरिंग को भी खबर लग गई जो पीछे आया। बेहरिंग ने दोनों को साथ देखा तो दराते से वालचंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने पड़ोसी विकास पिता रसीया मईड़ा उम्र 20 साल निवासी भूरीघाटी को बुलाया। दोनों आरोपियों ने वालचंद्र की लाश को आधा प्लास्टिक की बोरी में भरा और उसकी ही मोटरसाईकिल पर बैठाकर उसे धोलावाड़ लाए। यहां आकर लाश के साथ ही उसकी मोटरसाईकिल भी वहीं फैंक दी। इसके बाद अपने गांव से एक नाबालिक किशोर को मोटरसाईकिल लेकर बुलाया और उसके साथ दोनों अपने घर लौट गए। 


कपड़ें, मोबाइल भी जप्त 
एसपी ने बताया कि अंधे कत्ल की विवेचना में गठित टीम ने बहुत मेहनत की और पहले दिन से अनुसंधान सही दिशा पर चला। इससे आरोपियों तक तुरंत पहुंच गए। उनसे पूछताछ के आधार पर आरोपियों को खून लगने कपड़े, हत्या में उपयोग किया गया दराता, जहां हत्या की गई वहां की मिट्टी, मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी श्री तिवारी ने अनुसंधान के लिए टीम की सरहना भी की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow