रतलाम लोकसभा चुनाव रिजल्ट अपडेट - कौन आगे, कौन कहां से मार रहा बाज़ी

रतलाम झाबुआ समेत मंदसौर और उज्जैन की ताजा अपडेट्स पर नजर बनाए रखने के लिए हर बार केवल लिंक को करें प्रेस

Jun 4, 2024 - 09:04
Jun 4, 2024 - 12:02
 0
रतलाम लोकसभा चुनाव रिजल्ट अपडेट - कौन आगे, कौन कहां से मार रहा बाज़ी
लोकसभा चुनाव परिणाम रतलाम

रतलाम।    लोकसभा के चुनावी दंगल में मतदाता अपने-अपने मतों के द्वारा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लिख चुके हैं।  रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में सुबह 8:00 बजे देशभर के साथ ईवीएम में कैद नई सरकार और रतलाम झाबुआ संसदीय सीट समेत जिले से जुड़ी तीनों सीटों के लिए मतगणना शुरू की गई।कलेक्टर राजेश बाथम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा समेत जिले भर के तमाम अधिकारी मतगणना के काम में लगे हुए हैं।

तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद तीनों विधानसभा मिलकर रतलाम जिले से भाजपा करीब 12000 मतों से आगे चल रही है।सैलाना विधानसभा में दो राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा ने लगभग 3000 की बढ़त बनाई है, जबकि रतलाम ग्रामीण में दो राउंड की काउंटिंग के बाद ही भाजपा करीब 5000 से ज्यादा मतों की बढ़त ले चुकी है। वही रतलाम शहर में भी दो राउंड के बाद 4000 से ज्यादा की बढ़त भाजपा ने बना ली थी । 

दोपहर 12:00 बजे तक रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा लगभग 142270 मतों से आगे चल रही है। 

तीसरे राउंड में रतलाम जिले में

भाजपा 7822 कांग्रेस को 1546तीसरे राउंड में भाजपा 6276 वोटो से तथा कुल अब तक 12747 वोटो से आगे। 

रतलाम सीट से जुड़ी हर अपडेट के लिए पूरे दिन बन रहे न्यूज एमपी जी के साथ और आपको करना होगा सिर्फ इस लिंक को हर बार नई अपडेट के लिए प्रेसविश्वसनीय एवं सटीक सूचनाओं के लिए बने रहे हमारे साथ चैनल को करें लाइक और दिन प्रतिक्रिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow