रतलाम में कांग्रेस पर क्यों बिफरे मोदी, सेव और लड्डू पर क्या कहा और क्या बोले मामा के बारे में....प्रधानमंंत्री का पूरा भाषण- सिर्फ न्यूजएमपीजी पर - बिना कांट छांट जानिए क्या- क्या बोले पीएम मोदी 

मोदी, मोदी, मोदी.....। ऐसे नारों से गूंज रहे सभापांडाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम से मध्यप्रदेश में चुनावी सभाओं का शंखनाद किया।

Nov 4, 2023 - 18:41
 0
रतलाम में कांग्रेस पर क्यों बिफरे मोदी, सेव और लड्डू पर क्या कहा और क्या बोले मामा के बारे में....प्रधानमंंत्री का पूरा भाषण- सिर्फ न्यूजएमपीजी पर - बिना कांट छांट जानिए क्या- क्या बोले पीएम मोदी 
PM Modi in Ratlam


रतलाम।        मोदी, मोदी, मोदी.....। ऐसे नारों से गूंज रहे सभापांडाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम से मध्यप्रदेश में चुनावी सभाओं का शंखनाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रतलाम में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उन्हें आड़े हाथों लिया। कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा भी। केंद्र और राज्य की कई योजनाओं में लांभांवितों के बारे में बाते भी कीं और लाड़ली बहना को लेकर भी खास बात कही। 

न्यूजएमजी के चैनल बेधड़क पर सुनिए प्रधानमंत्री का रतलाम में दिया गया पूरा भाषण बिना किसी कांटछांट के। 

खाटू शाम, नागेश्वर पार्श्वनाथ को किया प्रणाम

प्रधानमंत्री ने रतलाम में कहा कि मैं खाटू शाम को प्रणाम करता हूं, मैं नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान को प्रणाम करता हूं। रतलाम आए और सेव नहीं खाया ऐसा नहीं चलता है। 3 दिसंबर को जब भाजपा पुन: आएगी तो सेव के साथ लड्डू भी खाएंगे। 

हेलीपेड से सभा स्थल तक हुई फूलों की बारिश 

इसके पहले प्रधानमंत्री को लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बंजली हवाई पट्टी पर पंहुचे। रास्ते भर प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत फूलों की बारिश से होता रहा। 

सुरक्षा व्यवस्था रही पाबंद 

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले से लेकर उनके हेलीकॉप्टर के उड़ने के कई मिनटों बाद तक एसपीजी समेत पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा। चप्पे चप्पे पर चैकिंग, नो वेहीकल जोन में भी सख्ती के साथ कई एहतियात बरते गए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow