​ मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क से रतलाम के युवाओं को मिलेगा रोजगार, प्रधानमंत्री भी बोल गए मालवा का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनेगा रतलाम- - काश्यप 

Ratlam's youth will get employment from Mega Industrial Park , MLA chetanya Kashyap said during Nukkad Sabha that Prime Minister also said that Ratlam will become the main business center of Malwa

​ मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क से रतलाम के युवाओं को मिलेगा रोजगार, प्रधानमंत्री भी बोल गए मालवा का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनेगा रतलाम- - काश्यप 
Bjp Campaign


- भाजपा की नुक्कड़ सभाएं शुरू- 

रतलाम। भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क के बाद अब नुक्कड़ सभा का दौर शुरू हो गया। पहले दिन रविवार रात को बिरियाखेड़ी एवं सज्जन मिल क्षेत्र की अंबेडकर नगर बस्ती में नुक्कड़ सभा आयोजित हुई। इसमें श्री काश्यप ने क्षेत्र के रहवासियों के बीच प्रदेश और नगर की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी क्षेत्रवासियों को दी।
                             श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम मालवा का प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक केंद्र बनेगा, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह गए है। उन्होंने शहर के समीप मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखी है। इसका सीधा लाभ आपको मिलेगा। इसमें उद्योग लगने से हमारे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे आपके क्षेत्र की कीमते भी बढेगी।
सुभाष नगर ओवर ब्रिज का काम जल्द पूरा होगा जिससे विरियाखेड़ी क्षेत्र सहित कई लोगों को आने जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा। आपके परिवार में होने वाले मांगलिक आयोजनों के लिए क्षेत्र में ही मांगलिक भवन का भी निर्माण किया है। स्वास्थ्य के लिए संजीवनी क्लिनिक बन रहे हैं।


पक्के मकान, पट्टों का दिया अधिकार

काश्यप ने कहा कि आज क्षेत्र के अधिकांश परिवारों के पक्के मकानों का निर्माण करवाया गया है। कुछ मकान जो पट्टे के नियम में रह गए थे, उनके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी ने नियम बनाए है। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि किस तरह से अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया, इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर लाया गया, मेडिकल कॉलेज को तैयार किया गया, गोल्ड कॉम्प्लैक्स आया, नमकीन कलस्टर आया यह सब जन-जन तक जाना बहुत जरूरी है, आपको भी पता होना जरूरी है। अवैध कॉलोनियों की लड़ाई विधायक लंबे समय से लड़ रहे थे और इन्हे वैध कराने में रतलाम को रोल मॉडल बनाया है।