प्रताप नगर चौराहे पर पुलिस ने तोड़ा बंगला, बदमाशो के खिलाफ मुहिम जारी
शनिवार दोपहर को रतलाम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चालू की गई अपनी मुहिम को दोबारा चालू किया
रतलाम । शनिवार दोपहर को रतलाम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चालू की गई अपनी मुहिम को दोबारा चालू किया
।
पुलिस बल अधिकारियों के नेतृत्व में प्रताप नगर चौराहे पहुंचा। जहां मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की गई है। एडिशनल एसपी इंद्रजीत बकलवार, सीएसपी हेमंत चौहान सहित भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माणाधीन मकान ध्वस्त किया गया।
एसडीएम अभिषेक गहलोत, तहसीलदार गोपाल सोनी, उपयुक्त विकास सोलंकी, नगर निगम के अधिकारी एपीसिंह सहित अमला भी मौजूद रहा। जिन्होंने पोकलेन मशीन की मदद से यहां बनाए जा रहे बंगले को पूरी तरह जमीन दोज़ कर दिया। उल्लेखनीय है कि रतलाम पुलिस द्वारा शुक्रवार रात से बदमाशों के अवैध और अनुमति वहीं बनाए गए निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। पूरी रात चली कार्रवाई के दौरान 12 मकानों और दुकानों को पहले ही तोड़ा जा चुका है । शनिवार दोपहर को भी पुलिस ने कार्रवाई को दोबारा शुरू करते हुए अज्जू शेरानी के निर्माणाधीन बंगले को तोड़ने की कार्रवाई की है।
What's Your Reaction?