आखिर क्यों पूर्व पार्षद सीमा टांक की विधायक के घर हुई तीखी बहस- देखे वीडियो- टिकट वितरण से भाजपा में घमासान

आखिर क्यों सीमा टांक की विधायक के घर हुई तीखी बहस- देखे वीडियो  -टिकट वितरण से भाजपा में घमासान सीमा टांक के साथ विधायक के घर पंहुचे भाजपा के कई असंतुष्ट नेता

पूर्व पार्षद सीमा टांक के साथ विधायक के घर पंहुचे भाजपा के कई असंतुष्ट नेता

रतलाम। नगर निगम चुनाव के टिकट वितरण के बाद भाजपा को कार्यकतार्ओं के भारी असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार शाम को पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची घोषित करने के करीब 20 घंटे ही बाद शुक्रवार को विरोध प्रर्दशन शुरू हो गया ।
 शुक्रवार को कई असंतुष्ट कार्यकर्ता शहर विधायक चैतन्य काश्यप के निवास स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचे एवं टिकिट वितरण में मनामनी का आरोप लगाया। इस दौरान असंतुष्ट कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी भी की। पूर्व पार्षद सीमा टांक की इस दौरान विधायक के निजी सचिव से तीखी बहस भी हुई।
इसके बाद  असंतुष्ट कार्यकर्ताओ ने कार्यालय में ही धरना दे दिया। यहां कुछ देर भजन भी गाए और फिर  विधायक के निजी सचिव को ज्ञापन देकर चले गए। यहां कार्यकर्ताओ ने बाहरी लोगो को टिकिट देने के आरोप लगाए। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष कृष्णा सोनी पर अवैध वसूली के आरोप भी लगाए और उनकी पत्नी को टिकिट देने का विरोध किया।